पीथौरागढ़। लाॅकडाउन के लिए पुलिस के काम में सहायता करने के लिए विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ की टीम का गठन हुआ। कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए निर्णय लिया गया है । पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा जनपद के अलग-अलग संगठनों/छात्रो/सामाजिक कार्यकर्ताओं को पहले चरण में रखा है । 18 विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ के रूप में नामित किए गए है। जिन्होने चार अप्रैल से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए कार्य किया है।
पिथौरागढ़ के अलग-अलग भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर सोशल डिस्टैंन्सिग बनाए रखने और सैनिटाइजर का लगातार इस्तेमाल करने को कहा। साथ ही मास्क-ग्लब्ज का इस्मेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है । लोकडाउन का सही तरह से पालन करने की भी हीदायत लगातार दी जा रही है। । साथ ही बाहरी राज्यों और जनपदों से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। एसपीओ पुलिस के कार्यों में भी मदद कर रहा है।