परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 36 छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया। इसमें पिथौरागढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मुनाकोट की 12वीं की छात्रा वंशिका राणा भी शामिल हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से कार्यक्रम में सीधा संवाद किया। वंशिका ने कहा कि उनके जीवन की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि प्रधानमंत्री से संवाद करना है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को देखते ही उनका आधा तनाव समाप्त हो गया। कहा कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार पल है कि वह प्रधानमंत्री से सीधा संवाद कर पाई और उनसे अनेक मुद्दों पर बातचीत की। वंशिका ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से धैर्य सीखा और वह अपने जीवन में अभी धैर्य लाने का प्रयास करेगी, ताकि उन्हें जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिले।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश के अन्य छात्रों के राज्य की संस्कृति और भाषा को जानने का माैका मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम इस साल विशेष रूप से परीक्षा से संबंधित तनाव को कम करने पर केंद्रित रहा।
वंशिका के सहपाठियों ने इसे गर्व का क्षण बताया
विद्यालय के विद्यार्थियों ने कहा कि उनके बीच की छात्रा को प्रधानमंत्री के साथ देख वह काफी उत्साहित हुए। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला और उनके मन में परीक्षा के दौरान आने वाले कई प्रश्नों के उत्तर भी उन्हें मिले। वंशिका के सहपाठियों ने इसे गर्व का क्षण बताया कि उनकी एक सहपाठी बड़े मंच पर प्रधानमंत्री के साथ नजर आई।
विद्यालय की प्रधानाचार्य कनक गैड़ा ने इसे विद्यालय के लिए गौरवशाली पल बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें वंशिका की उपलब्धि पर गर्व है। प्रवक्ता मंजुला पांडे ने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली समझती है कि उनके मार्गदर्शन में ही वंशिका ने यह सफर तय किया। वंशिका की मां रेखा ने कहा कि वंशिका की इस उपलब्धि पर उन्हें काफी गर्व है।