पिथौरागढ़। मुनस्यारी तहसील के बजेता गांव के ग्रामीणों ने फर्जी हस्ताक्षर कराकर खनन कार्य स्वीकृत कराने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम से खनन कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया।
मंगलवार को बजेता के ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने खनन कार्य बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियाें ने कहा कि बजेता के ही कुछ ग्रामीणों ने फर्जी हस्ताक्षर कराकर करीब 18 हेक्टेयर भूमि खनन के लिए स्वीकृत करा दी। कहा कि खनन के लिए गांव में मशीन आ चुकी है। पट्टेधारकों के साथ चार लोग उन्हें रोज धमका रहे हैं। खनन क्षेत्र आपदा प्रभावित क्षेत्र में आता है। अगर खनन कार्य शुरू होगा तो भविष्य में गांव को बहुत बड़ा खतरा हो सकता है। साथ ही खनन के बाद गांव के गोचर, पनघट और रास्ते पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षरों की जांच और फर्जी हस्ताक्षरों को सत्यापित करने वाले अधिकारियों और नोटरी पर कार्रवाई करने के लिए नाचनी थाने में तहरीर दी है। उन्होंने डीएम से मामले की जांच करने की मांग की है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष औैर आप नेता शमशेर महर और नारायण राम सोराणी ने ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने शीघ्र मामले की जांच नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।