पिथौरागढ़ बाराकोट खोलका में सेना का वाहन कार के ऊपर पलटा, हाईवे किनारे मलबा जमा होने से हुआ हादसा By anisha panwar - November 20, 2024 0 204 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet लोहाघाट पिथौरागढ़ हाईवे के पास बाराकोट खोलका में सेना का वाहन कार पर पलट गया। गनीमत रही कि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। एनएच किनारे मलबा जमा होने के चलते सेना का वाहन पलटा। जिस कारण यहां कुछ समय तक एनएच पर जाम लग गया।