पिथौरागढ़। पूरे देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच कई स्वास्थ्य कर्मी बिना अवकाश के कोविड कार्य में जुटे हुए हैं। सेवा भाव के साथ ही कोविड कार्यों का सफल संचालन कर रहे हैं ।
पंजीकरण, टीकाकरण हो या टीकाकरण केंद्रों में व्यवस्थाएं करना या फिर कोविड मरीजों को चिकित्सा परामर्श आदि देना।
कोरोना कार्यों में लगे ये कर्मी घरों के शादी समारोह और अन्य पारिवारिक कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। वो भी बिना छुट्टी लिए। कोविड काल में स्वास्थ्य कर्मियों का किया जा रहा कार्य इस बात की ओर इशारा करता है की बिना अवकाश मिले भी ये सभी कार्यों को समर्पित सेवा भाव से अंजाम दे रह हैं।
स्टाफ की कमी से जूझ रहे स्वास्थ्य महकमे में कई बार परिस्थिति को देखते हुए भी स्वास्थ्य कर्मी अवकाश लेने का मन होने के बाद भी अवकाश नहीं लेते हैं। कई कर्मियों में कोरोना महामारी में सभी स्वास्थ्य कार्यों को पूरा करने का जुनून रहता है।
कोविड काल में अभी तक छुट्टी नहीं ली है। किसी शादी समारोह में भी जाना होता है तो भी फोन के माध्यम सभी सूचनाओं और अन्य कार्यों का संचालन करता हूं। उच्च हिमालयी जगहों में जाकर तैनात जवानों का पहला और दूसरा टीकाकरण कार्य कराने में पूरा सहयोग किया। –मोहित पंत, प्रतिरक्षण सहायक, सीएमओ कार्यालय
पहले जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी की फिर एक मार्च से एसटीडी क्लिनिक में बिना किसी अवकाश के कार्य कर रही हूं। मगर कोविड बीमारी को देखते हुए अवकाश लेने का मन भी नहीं होता है। बीमारों के बीच रहकर डर नहीं सिर्फ सेवा भाव का ध्यान रहता है। –रश्मि भट्ट, स्टाफ नर्स