भारत नेपाल के बीच काली नदी पर बने क्षतिग्रस्त झूलापुल की हुई मरम्मत, आवागमन सुचारू

0
64

झूलाघाट। पिथौरागढ़ के झूलाघाट में काली नदी पर भारत और नेपाल के बीच बने झूलापुल पर गुरूवार से आवागमन पूरी तरह से सुचारू हो गया है। बुधवार को क्षतिग्रस्त हिस्से ो मरम्मत कर दिया गया था। बता दें कि पुल क्षतिग्रस्त होने से दोनों देशों के बीच आवागमन को बंद कर दिया गया था।

भारत और नेपाल को जोड़ने के लिए ब्रिटिश शासनकाल में बने पुल की बल्ली बीते रोज ध्वस्त हो गई थी। खतरे की आशंका को देखते हुए दोनों देशों के बीच आवागमन रोक दिया गया था। पुल की देखरेख का जिम्मा लोक निर्माण विभाग पिथौरागढ़ का है। विभाग हर तीन वर्ष में पुल की मरम्मत का कार्य करता है। पुल पर लगी बल्ली और तख्ते लंबे समय से बदले नहीं गए हैं, बल्लियां सड़ चुकी हैं। इन्हीं सड़ी बल्लियों में से एक बल्ली बीते रोज टूट गई, जिससे पुल पर गड्डा बन गया था।

पुल की बल्ली टूटने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बीते रोज ही झूलाघाट पहुंच गए थे। बुधवार को पुल में बल्ली बदलने का कार्य शुरू किया गया। बल्ली बदलने के बाद ऊपरी सतह पर टिन की चादर बिछाई, जिसके ऊपर डामर किया। बल्ली बिछाने का कार्य पूरा हो जाने के बाद पुल पर आवागमन शुरू कर दिया। वुल की मरम्मत का कार्य लोनिवि की अभियंता रूचि जंगपांगी की देखरेख में हुआ।

LEAVE A REPLY