माइनस 10 डिग्री तापमान के बीच दुग्तू में फंसे सीपू के ग्रामीण, सरकार से लगाई बचाव की गुहार

0
147

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में माइनस 10 डिग्री तापमान के बीच दारमा घाटी के सीपू गांव के लोग दुग्तू और बालिंग में फंसे हुए हैं। उनका राशन भी खत्म हो गया है। दुग्तू के ग्रामीण उन्हें खाना खिला रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच भूखे प्यासेइन लोगों ने वीडियो जारी कर विधायक और जिला प्रशासन से हेलीकॉप्टर भेजकर उन्हें वहां से निकालने की मांग की है। उनका कहना है कि तापमान में लगातार गिरावट से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।

सीमांत के सीपू गांव में पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद ग्रामीण निचले क्षेत्रों की ओर आ रहे हैं लेकिन कई जगह पैदल रास्ते ध्वस्त होने के कारण ये लोग दुग्तू और बालिंग में अपने मवेशियों के साथ फंसे हुए हैं। ग्रामीणों के समूह में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी हैं। इन लोगों ने कहा कि वहां तापमान माइनस 10 डिग्री से कम हो गया है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है।

सुरक्षा एजेंसियों की भी दिक्कतें बढ़ी 
मुनस्यारी- मिलम पैदल रास्ते के बंद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की भी दिक्कतें बढ़ गईं हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्रों को जाने वाले जवानों को भी खासी दिक्कतें हो रहीं हैं।

LEAVE A REPLY