यूपीएससी रिजल्‍ट में 19वीं रैंक हासिल कर दीक्षा ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी की हैं बेटी

0
138

पिथौरागढ़: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। इस बार बेटियों ने हैट्रिक लगाई है। उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की बेटी दीक्षा जोशी ने भी यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 19वीं रैंक हासिल की है। परिणाम घोषित होने के बाद से ही घर में जश्न का माहौल है। बधाई देने के लिए लोग लगातार फोन कर रहे हैं और उनके घर पहुंच रहे हैं।

दीक्षा को पहले ही प्रयास में मिली सफलता

यूपीएससी में 19वीं रैंक के साथ सफल दीक्षा की इंटर तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ के मल्लिकार्जुन स्कूल से हुई है। उच्च शिक्षा उन्होंने देहरादून से ग्रहण की है। वर्तमान में वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। दीक्षा ने अपने पहले प्रयास में सफलता हासिल की है।

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के शीर्ष 20 उम्मीदवार

श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237)

अंकिता अग्रवाल (रोल नंबर 0611497)

गामिनी सिंगला (रोल नंबर 3524519)

ऐश्वर्या वर्मा (रोल नंबर 5401266)

उत्कर्ष द्विवेदी (रोल नंबर 0804881)

यक्ष चौधरी (रोल नंबर 0834409)

सम्यक एस जैन (रोल नंबर 0886777)

इशिता राठी (रोल नंबर 0801479)

प्रीतम कुमार (रोल नंबर 1118762)

हरकीरत सिंह रंधावा (रोल नंबर 0839316)

शुभंकर प्रत्यूष पाठक (रोल नंबर 0839316)

यथार्थ शेखर (रोल नंबर 0859275)

प्रियम्वदा अशोक महाद्यालयकर (रोल नंबर 0511100)

अभिनव जे जैन (रोल नंबर 0840534)

सी यशवंतकुमार रेड्डी (रोल नंबर 7600782)

अंशु प्रिया (रोल नंबर 0849748)

महक जैन (रोल नंबर 6400929)

रवि कुमार सिहाग (रोल नंबर 6624586)

दीक्षा जोशी (रोल नंबर 8500663)

अर्पित चौहान (रोल नंबर 0854091)

LEAVE A REPLY