पिथौरागढ़। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 सितंबर को पिथौरागढ़-तवाघाट और जौलजीबी मुनस्यारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए आठ नए पुलों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने चीन सीमा को जोड़ने वाली पिथौरागढ़-तवाघाट और जौलजीबी मुनस्यारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठ नए मोटर पुलों का निर्माण किया है।
इन पुलों के बनने से सीमा के लिए आवाजाही सुगम होगी। दोबाट, ऐलागाड़, ढुंगातोली, सिराली, स्यालधार, तुलागाड़, कुलागाड़ और चारीगाड़ में बनाए गए इन पुलों का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 सितंबर को ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 17 सितंबर को ही पिथौरागढ़ पहुंच जाएंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मुख्य विकास अधिकारी एवं बीआरओ के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल नैनीसैनी हवाई पट्टी के बाहरी परिसर का निरीक्षण कर विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया।