लिपुलेख को अपने सिक्कों पर अंकित करेगा नेपाल

0
451

पिथौरागढ़। भारतीय क्षेत्र लिपुलेख को अपने नक्शे में शामिल करने के बाद अब नेपाल इसे अपने सिक्कों पर भी अंकित करने की तैयारी कर रहा है। नेपाल की कैबिनेट ने सिक्कों पर नए नक्शे को अंकित करने की मंजूरी दे दी हैं।

इसके साथ ही सिक्के बनाने का काम भी शुरू हो गया है। नेपाल में ऐसा पहली बार होगा जब किसी नक्शे को मुद्रा में शामिल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नेपाल नए सिक्कों को अपने प्रमुख त्योहार दशहरे पर जारी करेगा।

सोमवार को नेपाल सरकार की कैबिनेट ने नया सिक्का जारी करने के लिए नेपाल राष्ट्र बैंक को मंजूरी दे दी है। नए सिक्कों पर नेपाल का नक्शा अंकित होगा, जिसमें भारत के लिपुलेख को भी वह अपने नक्शे में अंकित करेगा।

नेपाल सरकार की कैबिनेट बैठक में लिंपयाधुरा, लिपुलेख और कालापानी क्षेत्र के लिए भी नया नक्शा जारी करने की मंजूरी दी गई है। सरकार के प्रवक्ता प्रदीप ग्यावली ने मंगलवार देर शाम प्रेस को बताया कि नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) ने एक और दो रुपये के नए सिक्के जारी करने की मंजूरी मांगी थी।

चीन के हाथों की कठपुतली बन चुका नेपाल
नेपाल की ओली सरकार चीन के हाथों की कठपुतली बन चुकी है। वर्षों से चीन सीमा तक बन रही सड़क पर आज तक विरोध नहीं किया। पांच माह पहले सड़क का उद्घाटन होने के बाद नेपाल के सुर पूरी तरह बदल चुके हैं।

वह भारत के लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को अपना बताने के बाद भारत से लगी सीमा पर सैकड़ों बॉर्डर एरिया पोस्ट बना चुका है। साथ ही इन पर एपीएफ के जवान भी तैनात कर चुका है।

 

LEAVE A REPLY