लोगों के फर्जी पासबुक बनाकर 56,00500 रुपये का गबन कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
238

मुनस्यारी। उप डाकघर मुनस्यारी में एवजी के रुप में ग्रामीण डॉक सेवक पैकर के पद पर कार्यरत डिगर राम पुत्र खीम राम द्वारा जमाकर्ताओं से एन.एस.सी., टी.डी., आर.पी.एल.आई., एम.आई.एस. आदि खातों में धनराशि जमा करनेे केे लिए रकम लेकर फर्जी पासबुकें बनाकर जमाकर्ताओं की रकम का गबन कर लिया है, प्रारम्भिक जाँच में लगभग 56,00500/- रुपये का गबन पाया गया जो  17 अप्रैल की शाम से फरार है ।

दाखिला तहरीर के आधार पर थाना मुनस्यारी में मु अ सं-08/21, धारा- 420/409/467/468/471, I.P.C. बनाम डिगर राम उपरोक्त, पंजीकृत किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय, सुखबीर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष मुनस्यारी हेम चन्द्र पंत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई ।

पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पतारसी- सुरागरसी करते हुए, फरार अभियुक्त डिगर राम को  22 अप्रैल को मदकोट बौना तौमिक सड़क तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसे आज 23 अप्रैल को न्यायालय ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डीडीहाट में पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त 
1. डिगर राम पुत्र  खीम राम, निवासी- ग्राम- बोथी, पोस्ट ऑ- उच्छैती, तहसील मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ ।

गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी
1. थानाध्यक्ष मुनस्यारी –  हेम चन्द्र पंत,
2. उ नि हीरा सिंह डांगी- चौकी प्रभारी ओगला,
3. उ नि अरुण राणा- चौकी मदकोट,
4. कानि संजय चौहान- थाना मुनस्यारी,
5. कानि हरिओम सिंह- थाना मुनस्यारी,
6. कानि मनोज भट्ट- थाना मुनस्यारी,
7. कानि योगेश वर्मा- कोत अस्कोट,
8. कानि अशोक कालाकोटी- चौकी मदकोट ।

LEAVE A REPLY