पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एसडीआरएफ के जवानों ने तीन किमी पैदल चलकर तहसील के बुई गांव से कोविड संक्रमित को स्ट्रेचर पर लेटाकर अस्पताल पहुंचाया। बुई गांव में दो कोरोना संक्रमितों को घर में अलग रखा गया था।
बुई की ग्राम प्रधान लक्ष्मी रलमाल और आशा कार्यकर्ता पानुली गनघरिया ने कोविड प्रबंधन ग्रुप में सूचना डाली कि 76 वर्षीय कोरोना संक्रमित की तबीयत खराब हो गई है, लेकिन पीपीई किट के अभाव में संक्रमित को इलाज के लिए मुनस्यारी नहीं लाया जा सका।
तीन किमी पैदल यात्रा के बाद लीलम में वाहन की सुविधा उपलब्ध है। यह संदेश देख जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने डीएम, एडीएम, एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी को संदेश भेजा।
एसडीएम अभय प्रताप सिंह और नोडल अधिकारी डॉ. चंदोला ने एसडीआरएफ के जवानों को बुई गांव भेजा। पीपीई किट में जवानों ने कोरोना संक्रमित को स्ट्रेचर पर रखकर तीन किमी तक अपने कंधों के सहारे लीलम सड़क तक पहुंचाया, जहां से संक्रमित को कोविड अस्पताल मुनस्यारी में रखा गया है। उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है।