धारचूला के विधायक हरीश धामी ने सीमांत क्षेत्र के निर्माण कार्यों में अनियमितता को लेकर सरकार पर क्षेत्र में अवैध खनन को बढ़ावा देकर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। जिसे लेकर विधायक हरीश धामी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ तहसील मुख्यालय में हुए धरना दिया और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। विधायक ने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी के द्वारा दारमा वैली के मोटर मार्ग निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है । उन्होंने कहा कि सालों से कार्य लंबित है और जिस कंपनी को स्टोन क्रेशर लगाने की अनुमति डामरीकरण के कार्य के लिए मिली है उनके द्वारा स्टोन क्रेशर का माल अन्यत्र जगह बेचकर लाभ लिया जा रहा है जिसमें शासन-प्रशासन की मिलीभगत है । उन्होंने कहा कि शीघ्र स्टोन क्रेशर मालिक पर कार्रवाई नहीं की गयी तो वे सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे । वहीं विपक्ष ने विधायक के आंदोलन को चुनावी शिगूफा बताया। धारचूला के ब्लॉक प्रमुख व बीजेपी नेता धन सिंह ने कहा कि विधायक चुनाव नजदीक आता देख कर जनता के बीच में अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं । अगर निर्माण कार्य में कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया कानूनगो, विजिलेंस टीम ने...
पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो को विजिलेंस की टीम ने 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। टीम ने उसे...
Block title
हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के...
दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में महाकुंभ की केस स्टडी पढ़ाई जाएगी। हार्वर्ड के मैनेजमेंट के छात्र महाकुंभ में...