सुन्दरढूंगा घाटी में ट्रैक पर गए चार पर्यटकों की मौत, कफनी ग्‍लेशियर में 20 पर्यटक लापता

0
127

बागेश्‍वर जिले के सुंदरढूंगा घाटी में ट्रैक पर गए चार पर्यटकों की मौत हो गई तो दो लापता बताए जा रहे हैं। वहीं कफनी ग्‍लेशियर में ट्रैक के लिए गए 20 पर्यटक लापता बताए जा रहे हैं। उनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। वहीं द्वाली में भी 34 पर्यटक फंसे हुए हैं। जिन्‍हें रेस्‍क्‍यू करने के लिए जिला प्रशासन आज अपनी दो टीमों को हेलीकॉप्‍टर के साथ भेजेगा।बागेश्‍वर जिले की हिमालय के कारण तीन स्‍थानों सुंदरढूंगा घाटी, कफनी और पिंडारी ग्‍लेशियर में पर्यटक टैकिंग के लिए जाते हैं। अमूमन 15 सितंबर से 15 नवंबर तक कराई जाती है। बताया जा रहा है कि सुंदरढूंगा घाटी में ट्रैके लिए छह पर्यटक पोर्टर के साथ गए थे। जिनमें चार की मौत हो गई है और दो तापता हैं। यह जानकारी उनके साथ बतौर पोर्टर गए सुन्दरढूंगा से लौटे नेपाली युवक सुरेंद्र पुत्र हरक सिंह ने दी। उसने बताया कि एक घायल समेत चार लोग खाती गांव वापस लौट आए हैं।

20 पर्यटक कफनी ग्लेशियर की तरफ ट्रैक करने गए हैं। यह भी लापता बताए जा रहे हैं। इनके बारे में कोई सूचना फिलहाल अभी तक प्राप्त नहीं मिल सकी है। जिला प्रशासन इनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रैक पर जाने वाले पर्यटकों के पास भोजन का लिमिटेड स्‍टाक होने के कारण उनके भी सामने मुसीबत खड़ी हो सकती है। यदि उन्‍हें जल्‍द ढूंढकर रेस्‍क्‍यू नहीं किया गया तो अनहोनी हो सकती है। बताया जा रहा है कि ट्रैक पर गए और भी पर्यटक फंसे हो सकते हैं। धीरे-धीरे जानकार सामने आएगी।

LEAVE A REPLY