हरीश ज्याला पुत्र सावित्री देवी औऱ कप्तान अर्जुन सिंह ज्याला ग्राम झूनी (हाल निवास नेड़ा )पिथौरागढ़ ने सेना में अफसर के लिए एसएसबी मैरिट क्वालीफाई की है एसीसी में हरीश की ऑल इंडिया रैंकिंग 16वी है। यह समाचार सुन कर पूरे गांव, बिरादरी औऱ इलाके में ख़ुशी का माहौल है। सभी लोग हरीश की इस उपलब्धि पर गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं ।
हरीश ने इस उपलब्धि से अपने माता पिता,गांव, समाज, कौम औऱ इलाके का नाम रौशन किया है।हरीश 10जनवरी 025 से शुरू होने वाली अकेडमिक ट्रेनिंग के लिए 3 जनवरी को आईएमए देहरादून रिपोर्ट करेंगें।