- नाटक प्रतियोगिता में मां कामख्या संस्कृत विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा
- समूह गान में राबाइंका ऐंचोली और समूह नृत्य में बीएलएस राबाइंका ऐंचोली प्रथम रहा
- संस्कृत समूह गान में राबाइंका कनालीछीना
- संस्कृत समूह नृत्य में एलडब्ल्यूएस भाटकोट की छात्राओं ने बाजी मारी.
पिथौरागढ़ (संवाददाता): जिला स्तरीय संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता प्रतिभागी छात्र-छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दर्शकों मंत्रमुग्ध कर दिया. बीते रोज यह प्रतियोगिता जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 12 तरह की प्रतियोगिताएं कराई गई. प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगे.
केएनयू राइंका में आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य पीसी पंत ने विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा का महत्व बताया. वरिष्ठ वर्ग में आयोजित नाटक प्रतियोगिता में मां कामख्या संस्कृत विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा. समूह गान में राबाइंका ऐंचोली और समूह नृत्य में बीएलएस राबाइंका ऐंचोली प्रथम रहा. संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता में भारती पंत और पूजा प्रथम स्थान पर रहीं. आशुभाषण प्रतियोगिता में विवेक जोशी और श्लोकोचारण में उत्कर्ष पाटनी ने पहला स्थान प्राप्त किया. कनिष्ठ वर्ग में जीजीआइसी पिथौरागढ़ ने पहला स्थान प्राप्त किया. संस्कृत समूह गान में राबाइंका कनालीछीना, संस्कृत समूह नृत्य में एलडब्ल्यूएस भाटकोट की छात्राओं ने बाजी मारी. वाद-विवाद प्रतियोगिता में डिपंल वर्मा और सचदेव सिंह रावल अव्वल रहे. आशुभाषण में मुकेश पंत ने पहला स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता का संचालन संयोजक डॉ. कैलाश चंद्र जोशी ने किया.