दान पात्र में करीब डेढ़ से दो लाख रूपए होने की संभावना है.
मंदिर परिसर में 40 किग्रा का भारी दानपात्र रखा हुआ था.
जिसपर लोहे की वेल्डिंग की गई है. चोरों ने बीती रात भारी बारिश का फायदा उठाया तथा इस बक्से को पार कर दिया.
गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) : गंगोलीहाट महाकाली शक्ति पीठ के दान पात्र को चोरों द्वारा चोरी कर लेने की खबर है. पुलिस इस बारदात की छानबीन कर रही है. दानपात्र चोरी की लिखित रिपोर्ट दर्ज नही की गई है. मौखिक सूचना पर ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है.
इन दिनों नव रात्र हैं. माँ के दरवार में गहमा गहमा रहती है तथा दूर-दूर से भक्त आते हैं. घटना से लोग दुखी हैं. दान पात्र में करीब डेढ़ से दो लाख रूपए होने की संभावना है. मंदिर परिसर में 40 किग्रा का भारी दानपात्र रखा हुआ था. जिसपर लोहे की वेल्डिंग की गई है. चोरों ने बीती रात को भारी बारिश का फायदा उठाया तथा इस बक्से को पार कर दिया.
फिलहाल इस इस चोरी की पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखवार्इ गर्इ है. लेकिन मौखिक सूचना पर एसपी अजय जोशी ने यहां निरीक्षण कर पुलिस को चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि इस दानपात्र को नोटबंदी के समय खोला गया था. जिसके बाद से अभीतक इसे नहीं खोला गया. मंदिर में आने वाले सभी भक्त दानपात्र में दान चढ़ाते हैं.