पिथौरागढ़। संवाददाता। राज्य में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी हैं. अल्मोड़ा जिले में चुनाव की गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं. इस बार पंचायत चुनाव में यहां के 2,289 नेता चुनाव लड़ने से वंचित हो चुके हैं।
बताया जा रहा कि 2014 के पंचायत चुनाव में इन प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा नहीं करने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने इन्हें अयोग्य घोषित करते हुए अगले छह सालों तक चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया है। जिस कारण इन प्रत्याशियों के अरमानों पर इस बार पानी फिर गया है.2,289 अयोग्य घोषित। बाकायदा निर्वाचन आयोग ने अयोग्य दावेदारों की सूची संबंधित विभागों को भेज दी है। जिसमें अल्मोड़ा जिले में ग्राम प्रधानों के 1,511, बीडीसी के 712 और जिला पंचायत के 66 प्रत्याशी हैं जो इस बार पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।