नैनीताल। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग प्रकरण में हाईकोर्ट में शुक्रवार को वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशु धूलिया की कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद बेंच ने अब 30 सितंबर की तारीख दी है। पहले जस्टिस आरसी खुल्बे ने मामले की सुनवाई के लिए एक अक्टूबर की तिथि निर्धारित की थी लेकिन बाद में उन्होंने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया था।
बता दें कि 2016 में एक निजी चैनल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक स्टिंग दिखाया था। इस स्टिंग में रावत सरकार बचाने के लिए विधायकों से सौदेबाजी करते नजर आ रहे थे। इस दौरान कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा में शामिल हो गए और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग गया था। राष्ट्रपति शासन लगाने का मामला पहले हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, फलस्वरूप रावत सरकार बहाल हो गई थी।