मुनस्यारी: अमेरिकी पर्यटक भी जुटे स्वच्छता अभियान में; सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

0
110

पर्यटक दल के छात्र डेविड ने कहा कि इस क्षेत्र का सौंदर्य अद्वितीय है। इसे बनाए रखना क्षेत्र के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि ट्रैकिंग के साथ पर्यटक दल का मुख्य उद्देश्य हिमालय को साफ रखना है

मुनस्यारी (पिथोरागढ़) : अमेरिकी पर्यटकों के एक दल ने नामिक ट्रैकिंग मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कूड़े को एकत्र कर उसका वैज्ञानिक विधि से निस्तारण किया।

बीते बुधवार को नामिक-रालम ट्रैकिंग मार्ग से मुनस्यारी पहुंचे नेशनल आउट डोर लीडरशीप स्कूल अमेरिका के 17 सदस्यीय दल ने टैकिंग के दौरान बुग्यालों से प्लास्टिक के पैकेट, अजैविक कूड़े के साथ वहां फैला कूड़ा एकत्र किया। इस दल में शामिल नंदा देवी टूर के बीरू बुग्याल ने पर्यटकों के प्रयासों की सराहना की है।

पर्यटक दल के छात्र डेविड ने कहा कि इस क्षेत्र का सौंदर्य अद्वितीय है। इसे बनाए रखना क्षेत्र के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि ट्रैकिंग के साथ पर्यटक दल का मुख्य उद्देश्य हिमालय को साफ रखना है

LEAVE A REPLY