एसएसबी के शहीद चारू चंद्र पाठक को उनकी 13 वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों ने दी श्रद्धांजलि

0
163

बेरीनाग (पिथोरागढ़) : एसएसबी के शहीद चारू चंद्र पाठक को उनकी 13 वीं पुण्यतिथि पर क्षेत्रवासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जीआइसी बेरीनाग में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और विधायक भी शामिल हुए।

एसएसबी की डीडीहाट स्थित 11वीं वाहिनी द्वारा आयोजित सभा में नैनीताल के सांसद भगत सिंह कोश्यारी और विधायक मीना गंगोला ने शहीद सहायक कमांडेंट चारू चंद्र पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सांसद कोश्यारी ने कहा कि चारू का बलिदान जिले के लोग हमेशा याद रखेंगे। वे युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

विधायक मीना गंगोला और ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने भी कहा कि शहीद चारू ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर जिले का गौरव बढ़ाया। बता दें चारू वर्ष 2004 में श्रीनगर में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। इस अवसर पर एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट डॉ. अजीत हेमराव, बीएस भंडारी, प्रधानाचार्य हरीप्रसाद, शहीद के चाचा जीवन पाठक, विपिन पाठक, चंद्रशेखर पाठक सहित तमाम लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दरपान राम ने किया।

LEAVE A REPLY