पिथोरागढ़ (संवाददाता) : आइस संस्था के युवाओं के दल ने भारतीय पर्वतारोहण संस्थान तथा ओएनजीसी के संयुक्त तत्वाधान में पिंडरघाटी के बल्जूरी पर्वत की सफल चढ़ाई कर वहां सफाई अभियान चलाया। पर्वतारोहियों के दल को11 अक्तूबर को जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
पर्वतारोहियों के दल ने पिंडरघाटी के 5628 मीटर बल्जूरी पर्वत में सफल चढ़ाई के बाद रेडक्रास आईएमएफ, ओएनजीसी और आईसीई का ध्वज फहराया। पर्वतारोहियों के दल ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों से प्लास्टिक और टिन के कचरे को साफ कर 71 बैगों में उसे भरकर निचले क्षेत्रों में पहुंचाया और उसका निस्तारण किया।
अभियान के दौरान पर्वतारोहियों के दल ने यात्रा मार्ग में पढ़ने वाले गांवों और विद्यालयों में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा और आपदा प्रबंधन की जानकारी भी दी। पर्वतारोहियों की सफलता के बाद रेडक्रास समिति के अध्यक्ष महेश मखौलिया, पूनम खत्री, आशुतोष जोशी,सुरेश पांडे सहित सभी सदस्यों को बधाई दी