नई टिहरी। जिला पंचायत ने वर्ष 2020-2021 के लिए 32 करोड़ 45 लाख 90 हजार 897 रुपये का बजट बोर्ड बैठक में पास किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आमजन की जरुरत के हिसाब से योजनाएं बनाई जाएं।
शनिवार को कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण के आवास पर ही बोर्ड बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि जिले में जनता से सीधे जुड़ी योजनाओं पर काम किया जाए और उन्हीं पर बजट खर्च किया जाए। जिला पंचायत की आय बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने पर सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फैसले को ऐतिहासिक बताया। बैठक के दौरान सोना सजवाण के जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सदस्यों ने उनका स्वागत भी किया। इस अवसर पर बंगियाल रोड पर बीते रोज हुए हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
बैठक में उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार, रघुवीर सजवाण, जयवीर सिंह रावत, नीलम बिष्ट, सोना नौटियाल, हितेश चैहान, संगीता देवी, धनपाल नेगी आदि मौजूद रहे।