उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह, किसी प्रत्याशी को मिला हाथी…तो कोई बजाएगा घंटी

0
45

Election symbols allotted to mayor and councilor candidates in Haldwani Municipal Corporation

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज मेयर और पार्षद पद के दावेदारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी एपी बाजपेयी ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र से मेयर पद के दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को हाथ का पंजा, भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को कमल का फूल, बसपा प्रत्याशी शिव गणेश को हाथी और उक्रांद प्रत्याशी मोहन कांडपाल को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। जबकि मेयर पद के निर्दलीय दावेदारों को गैस सिलेंडर, केतली, कैमरा, कैची और घंटी जैसे चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद के दस दावेदार चुनाव मैदान में है। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के साथी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।

 

LEAVE A REPLY