कल से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, चढ़ सकता है हंगामे की भेंट

0
106

देहरादून। संवाददाता। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कल से शुरू होने वाली विधानसभा सत्र को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके इसके लिए आज विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी जहां सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की गयी। लेकिन जिस तरह के कई मुद्दों को लेकर विपक्ष मुखर दिख रहा है उससे लगता है शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने वाला है।

भले ही सूबे में वर्षा और बर्फबारी के बाद शीत लहर जारी है लेकिन विधानसभा सत्र के कारण सूबे का सियासी पारा इन दिनों अपनी चरम सीमा पर है। बीते कई दिनों से विपक्ष कांग्रेस टीएचडीसी विनिवेश व गैरसैंण सत्र को लेकर आस्तीनें चढ़ा रहा है वहीं सरकार द्वारा चारधाम श्राइन बोर्ड गठित करने के फैसलों को लेकर भी तीर्थ पुरोहित व पंडया समाज आक्रोश में है जिसका समर्थन कांग्रेस द्वारा भी किया जा रहा है। वर्तमान सत्र में अब इन तमाम मुद्दों की गूंज सदन में भी सुनाई देगी। वहीं विपक्ष द्वारा गैरसैंण में विधानसभा सत्र का आयोजन न कराये जाने को भी कांग्रेस द्वारा मुद्दा बनाया हुआ है। कल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गैरसैंण में सांकेतिक उपवास करने जा रहे है। सत्र में किसानों के मुद्दे पर भी सरकार की घेराबंदी की जायेगी।

खास कर गन्ना किसानों की समस्या विपक्ष सदन में उठायेगा। भले ही नेता विपक्ष ने शांतिपूर्वक सदन की कार्यवाही में सहयोग करने की बात कही है लेकिन उनका साफ कहना है कि विपक्ष पूरी ताकत के साथ सरकार के जनविरोधी फैसलों का विरोध करेगा। जिसके कारण वर्तमान विधानसभा सत्र के हंगामी रहने की संभावना है।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सत्र को सफल बनाने के लिए कल सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक की थी वहीं आज कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन में लाये जाने वाले प्रस्तावों पर मंथन किया व सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी पक्ष विपक्ष के सदस्यों से सदन की कार्यवाही को सुचारू बनाने में सहयोग की अपील की गयी। सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जाना है तथा कल कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित है। शासन प्रशासन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सत्र के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबन्ध किये गये है।

LEAVE A REPLY