कांग्रेस में ऐन वक्त पर थम नहीं रही नाराजगी, अब पार्टी के ये नेता भी हुए खफा

0
38

नगर निकाय चुनाव के ऐन वक्त पर कांग्रेस में नाराजगी थम नहीं रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में नाम शामिल न करने पर प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप खफा है।

उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को भी पत्र लिखा है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा, कांग्रेस में वफादार कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए। यही कारण है कि पार्टी में कई सालों से काम रहे नेता अपमान महसूस कर दूसरे दलों में जा रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। उसमें पार्टी के लिए समर्पित नेताओं की अनदेखी की गई। ब्यूरो

LEAVE A REPLY