इस वर्ष नौ जुलाई को केदारनाथ विधानसभा की विधायक शैलारानी रावत के निधन से यह सीट खाली हो गई थी। 20 नवंबर को इस सीट पर उपचुनाव हुए। 90 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मैदान में उतरे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुछ ही देर में होगा।
12 राउंड पूरे
भाजपा- 22331
कांग्रेस- 17440
निर्दलीय (त्रिभुवन सिंह)- 9241
11 राउंड की मतगणना
भाजपा- 20078
कांग्रेस- 15903
निर्दलीय (त्रिभुवन सिंह)- 9019
दस राउंड की मतगणना पूरी
भाजपा- 18139
कांग्रेस- 14063
निर्दलीय (त्रिभुवन सिंह)- 8790
फैसला आने में बस कुछ ही देर का इंतजार
नौ राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। चुनाव परिणाम का फैसला आने में बस कुछ ही देर का इंतजार बाकी है।
9वां राउंड
भाजपा-आशा नौटियाल- 2137
कांग्रेस- मनोज रावत-1933
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-558
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया 60
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-536
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-58
केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव- 8वां राउंड
भाजपा-आशा नौटियाल- 1627
कांग्रेस- मनोज रावत-1032
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-63
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-28
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-400
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-20
सातवें राउंड में कांग्रेस के मनोज रावत को बढ़त
भाजपा- आशा नौटियाल- 1916
कांग्रेस- मनोज रावत-2309
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-71
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-346
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-45
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-32
छह राउंड पूरे
भाजपा- आशा नौटियाल- 1598
कांग्रेस- मनोज रावत-1264
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-75
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-700
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-41
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-22
पांच राउंड की मतगणना के बाद परिणाम
भाजपा- आशा नौटियाल- 1790
कांग्रेस- मनोज रावत-1652
यूकेडी- आशुतोष भंडारी-85
निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-1577
निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-51
पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-45
चौथा राउंड- कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसकी
भाजपा – 6665
कांग्रेस – 4376
त्रिभुवन (निर्दलीय) – 4875
भाजपा – 2289 वोटों से आगे
तीन राउंड के बाद भाजपा की बढ़त बरकरार
तीन राउंड की मतगणना के भाजपा की बढ़त बरकरार है।
भाजपा – 4821
कांग्रेस – 3231
त्रिभुवन (निर्दलीय) – 2755
बीजेपी – 1590 से आगे
90,875 है केदारनाथ विधानसभा में वोटरों की संख्या
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। केदारनाथ विधानसभा में वोटरों की संख्या 90,875 है. जिनमें 45,956 महिला वोटर और 44,919 पुरुष वोटर हैं।
ईवीएम के दो राउंड पूरे, भाजपा को बढ़त
केदारनाथ उपचुनाव के लिए ईवीएम के दो राउंड पूरे हो चुके हैं और दोनों ही राउंड में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रही है।
बीजेपी 1888
कांग्रेस 1366
त्रिभुवन 832
पहले राउंड में बीजेपी को बढ़त
केदारनाथ उपचुनाव में पहले राउंड की मतगणना हुई। जिसमें बीजेपी की प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही है।
बीजेपी -1398
कांग्रेस- 915
कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में मतगणा की जा रही है।
मतगणना शुरू
केदारनाथ उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। छह प्रत्याशियों का भविष्य दांव पर है।