खासपट्टी के छाम गांव में तांडव मचाया बाघ ने,मवेशी और इंसानों को बना रहा निवाला,वन विभाग की कार्रवाई नाकाम,ग्रामीणों में रोष

0
218

टिहरी जिले के खासपट्टी में छाम और दुरोगी गांव में बाघ ने तांडव मचा रखा है,बाघ के पंजों से कई मवेशी और इंसान उसका निवाला बन चुके हैं। हालांकि वन विभाग की टीम दूसरी घटना के बाद से अपने दलबल के साथ क्षेत्र में तैनात है,क्षेत्र में पिंजरे लगाने की बात भी कह रहा है,लेकिन विभाग की सारी कोशिशें धराशाही होती नजर आ रही हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष के साथ दहशत का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि नरभक्षी बाघ कई दिनों से छाम,दुरोगी गांव में सक्रिय है,पहले तो उसने ग्रामीणों के मवेशियों को अपना निवाला बनाना शुरू किया,उसके बाद सबसे पहले दुरोगी की ही एक विवाहिता महिला पर हमला बोल दिया, जिसका उपचार चल रहा है। घटना अभी शांत नहीं हुई कि छाम गांव के भगवती दास की पत्नी को आंगन से ही बाघ उठा ले गया और उसका आधा शरीर खेतो में छोड़ दिया। बीती शनिवार से घटना के बाद से बाघ को शूट करने के लिए वन विभाग का दल गांव में तैनात है। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई। वंही फिर अभी अभी मंगलवार को दुरोगी मदन लाल उर्फ मद्दा कोली की पत्नी गुन्द्री देवी को,जो खेतों में काम कर रही थी बाघ ने उसे खाई में गिरा दिया है। सूचना के बाद से विभाग और ग्रामीण महिला की ढूंढ में निकल पड़े है। जंहा जंगल मे महिला का मृत शरीर बरामद कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY