उत्तराखंड में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. विपक्ष ने पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण पूरा सुने बिना ही सदन से वॉकआउट किया.
भराड़ीसैंण गैरसैंण में सेमवार से विधानसभा बजट सत्र का आगाज हो गया है. मौजूदा सरकार का ये अंतिम बजट है. चुनावी वर्ष होने के चलते हैं इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. स्वाभाविक है कि ऐसे में त्रिवेंद्र सरकार का ये बजट लोक लुभावन होगा. पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, विपक्ष ने राज्यपाल का अभिभाषण पूरा सुने बिना ही सदन से वॉकआउट कर दिया.
विपक्ष ने किया वॉकआउट
विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभिभाषण से पूर्व उन्हें प्रतियां नहीं दी गईं और जब वॉकआउट करने लगे तब प्रतियां बांटी गईं. विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए जनता को गुमराह करने वाला बताया. विपक्ष का आरोप है कि जिला विकास प्राधिकरण खत्म करने को लेकर बनाई गई कमेटी 8 महीने पहले ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है लेकिन इस रिपोर्ट का क्या हुआ सरकार ने इस पर कुछ भी नहीं बताया. अभिभाषण में इसका कोई जिक्र नहीं हुआ साथ ही बेरोजगारी, किसानों की समस्या का भी अभिभाषण में कोई जिक्र नहीं था.
विपक्ष का रवैया गलत
वहीं, दूसरी ओर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने इसे गलत करार दिया. मदन कौशिक का कहना है कि विपक्ष पहले से ही वॉकआउट करने की सोच कर आया था. राज्यपाल के अभिभाषण को बिना सुने वॉकआउट करना गलत है.
एक नजर में राज्यपाल का अभिभाषण
– झांझरा में सरकार 134 करोड़ की लागत से साइंस सिटी की स्थापना कर रही है.
– पौड़ी के 10 गांव स्वामित्व योजना के अंतर्गत उधमसिंह नगर के 40 गांव को 6804 स्वामित्व कार्ड वितरित किए जा चुके हैं.
– मौसमी सब्जियों के लिए कृषि बागवानी जड़ी-बूटी उत्पादन में अधिकतम 30 वर्षों का पट्टा दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
– लोक सेवा आयोग की तरफ से विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के सापेक्ष 905 भर्तियां की जा चुकी हैं, 1002 रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती की प्रक्रिया जारी है.
– समूह ग के 4346 रिक्त पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयन प्रक्रिया जारी है.
– 6 करोड़ की लागत से उप क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र की अल्मोड़ा में स्थापना की जा रही है.
– मौसम संबंधी पूर्वानुमान के लिए यम्केश्वर में डॉप्लर रडार लगाने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है.
– उत्तराखंड में नर्सों के 1020 पदों का सृजन किया गया है जिनकी नियुक्तियां की जा रही हैं.
– कोविड-19 हेतु 214 एंबुलेंस तैनात हैं, अतिरिक्त एंबुलेंस भी खरीदी जा रही हैं.
– राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, देहरादून और श्रीनगर में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएंगी.
– उत्तराखंड में 51 हेलीपैड का उपयोग रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत संचालित किया जा रहा है.