चंपावत उपचुनाव: सुबह नौ बजे तक 16.09 प्रतिशत मतदान

0
103

नैनीताल : उत्तराखंड में आज राजनीतिक सरगर्मियां बनी हुई हैं। चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। सुबह नौ बजे तक 16.09 प्रतिशत मतदान हो चुका है। विधानसभा क्षेत्र में कुल 96213 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 50,171 और महिला मतदाताओं की संख्या 46042 है। सीएम धामी समेत कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं।

कांग्रेस से महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार उर्फ ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी ताल ठोंक रहे हैं। पीएम मोदी आज पीएम आवास योजना, पीएम स्वनिधि, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से आज वर्चुअल संवाद करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन एमपबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में किया गया है। आयोजन में रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

टनकपुर मे सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर दूसरों को प्रेरित कर रहे वोटर

आदर्श बूथ राबाइका टनकपुर में मतदाता सेल्फी लेकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं । मतदान के बाद अधिकतर लोग अपनी सेल्फी खीचकर सोशल मीडिया मे पोस्ट कर रहे हैं। टनकपुर क्षेत्र के स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी त्रिलोचन जोशी ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय के आदेशों के तहत टनकपुर में मतदाता जागरूकता सेल्फी प्वांइट बनाया गया है, जिसे आदर्श बूथ पर रखा गया है।

डीएम ने बुजुर्ग मतदाता को किया सम्मानित

चम्पावत विधानसभा के सबसे बड़े मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय कुलेटी पर बुजुर्ग मतदाता को जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आप वोटरों के लिए प्रेरणा है। इस उम्र में भी आपका जज्बा सराहनीय है।

LEAVE A REPLY