टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवों पर खतरा

0
160

टिहरी झील का जलस्तर बढ़ने से चिन्यालीसौड़ तहसील के झील से लगे तटवर्ती गांवों पर खतरा मंडराने लगा है। वहीं पुरानी जोगत रोड का ब्लाक मुख्यालय के पास का लगभग आठ मीटर हिस्सा टूटकर झील में समा गया है। इससे विकासखंड की आवासीय कॉलोनी समेत देवीसौड़ पुल, बिजल्वाण मोहल्ला, टीचर्स कॉलोनी व कई व्यापारिक प्रतिष्ठान भी खतरे की जद में आ गए हैं।

बीते रविवार शाम को टिहरी झील का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे चिन्यालीसौड़ स्थित पुरानी जोगत रोड पर ब्लॉक मुख्यालय के पास मार्ग का लगभग आठ मीटर हिस्सा टूट गया। स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों का कहना है कि टिहरी बांध प्रबंधन द्वारा टिहरी झील के जलस्तर बढ़ाने से यहां पर स्थित लोगों को ख़तरा उत्पन्न हो गया है, जब तक प्रभावित लोगों के लिए सुरक्षात्मक कार्य नहीं करवा लिए जाते, तब तक झील का जलस्तर बढ़ाने का विरोध किया जाएगा।

पूर्व में यहां झील से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के सुरक्षात्मक कार्य करवाए जाने की मांग की जाती रही है। उल्लेखनीय है कि मार्ग ब्लॉक मुख्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ता है। मार्ग के खतरे की जद में आने से प्रशासन ने उक्त मार्ग पर आवाजाही बंद करवा दी है, जिससे लोगों को ब्लॉक मुख्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए दो किमी दूर जाना पड़ रहा है। इस मौके पर खीमानंद बिजलवाण जिला उपाध्यक्ष भाजपा, कोमल सिंह राणा अध्यक्ष प्रधान संगठन, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, सचिव दीपक बिष्ट, मदनलाल बिजल्वाण, राजेश रावत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY