टीएचडीसी के विनिवेश के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

0
154

धरने पर बैठे कांग्रेसी नेता
टिहरी। टीएचडीसी के विनिवेश के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं के साथ टिहरी में प्रदर्शन करने पहुंचे। आज सुबह साढ़े दस बजे बीपुरम टीएचडीसी कार्यालय में प्रदर्शन के लिए पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
धरने में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, मातबर सिंह कंडारी, शूरवीर सजवाण, कांग्रेस के सहप्रभारी राजेश धर्माणी, मनीष खंडूरी, सूर्यकांत धस्माना, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने टिहरी सांसद पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि टीएचडीसी की लड़ाई को सड़कों पर लड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY