धामी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें तेज, सीएम-प्रदेश अध्यक्ष समेत कई दिग्गज नेताओं ने दिल्ली में डाला डेरा

0
145

देहरादून। धामी मंत्रिमंडल में रिक्त चल चल रहे चार मंत्री पदों को भरने के दृष्टिगत अब फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव के परिणाम और आगामी कार्यक्रमों व उपचुनावों को लेकर मंगलवार को दिल्ली में होने वाली भाजपा की बैठक से धामी मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा ने जोर पकड़ा है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बातचीत में संकेत दिए कि इस महत्वपूर्ण बैठक में अन्य मुद्दों के साथ राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार और पार्टी नेताओं को दायित्व दिए जाने के विषय पर भी विचार संभव है।

चार मंत्री पद हैं खाली
धामी मंत्रिमंडल में वर्तमान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत आठ मंत्री है। रिक्त चल रहे चार मंत्री पदों को भरने का विषय लंबे समय से विभिन्न कारणों से लटकता आ रहा है। यद्यपि, मुख्यमंत्री जब भी दिल्ली जाते हैं तो मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा होती है।

अब जबकि मुख्यमंत्री धामी के साथ ही प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष और सभी सांसद मंगलवार को दिल्ली में होने वाली पार्टी की बैठक में भाग लेने गए हैं, तो मंत्रिमंडल विस्तार और कुछ पार्टी नेताओं को दायित्व दिए जाने की चर्चा ने जोर पकड़ा है।

LEAVE A REPLY