नगर पंचायत तपोवन अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी विनीता बिष्ट की जीत

0
22

अध्यक्ष पद में 266 मतों से भाजपा प्रत्याशी विनीता बिष्ट ने जीत दर्ज की

अध्यक्ष प्रत्याशी
01- विनीता बिष्ट (भाजपा प्रत्याशी)-1081वोट
02- रोशनी बिष्ट( निर्दलीय प्रत्याशी)-815वोट

नगर पंचायत तपोवन में चार वार्डों में
वार्ड संख्या 01- (सभासद)
1- ज्योति भंडारी(भाजपा प्रत्याशी)-251वोट
2- अदिति कुलियाल( निर्दलीय प्रत्याशी)-99वोट
3- रेनू कंडारी (निर्दलीय प्रत्याशी)-89़वोट
ज्योति भंडारी भाजपा प्रत्याशी ने 152 मतों से विजय प्राप्त की

वार्ड संख्या 2 सभासद पद में
01- नरेंद्र कैन्तुरा( निर्दलीय प्रत्याशी)-255
02- रवि भंडारी( भाजपा प्रत्याशी)-254
03- राजेंद्र रावत (निर्दलीय प्रत्याशी)-133
निर्देशक प्रत्याशी नरेंद्र केन्तुरा ने एक वोट से जीत दर्ज की।

वार्ड संख्या 3 सभासद पद में
01-वीरेंद्र गुसाई (भाजपा प्रत्याशी)-198वोट
02- पूरन सिंह भंडारी (निर्दलीय प्रत्याशी)-114वोट
03- अभिषेक शर्मा (निर्दलीय प्रत्याशी)-76वोट
वार्ड संख्या 3 से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र गुसाई ने 84 वोट से जीत दर्ज की।

वार्ड संख्या 4 सभासद पद में

01-आशा बिष्ट (भाजपा प्रत्याशी)-241वोट
02- बिना पुंडीर (निर्दलीय प्रत्याशी)-173वोट
भाजपा प्रत्याशी आशा बिष्ट 64 वोटो से जीत दर्ज की।

नगर पंचायत तपोवन में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी एवं सभासद पदों पर तीन भाजपा प्रत्याशियों व एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY