ऋषिकेश में नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम से कांग्रेस प्रत्याशी बिंदिया अग्रवाल ने जीत दर्ज की। उन्हें 1903 मत मिले। भाजपा की उम्मीदवार हिमानी राणा को 1323 मत मिले। बिंदिया अग्रवाल को वार्ड नंबर 1 से 442, वार्ड 2 से 402, वार्ड 3 से 446, वार्ड 4 से 613 मत मिले।