नए साल के जश्न के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्र, जहां बर्फबारी होती है और पाला गिरता है वहां 29 दिसंबर से एक जनवरी तक रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं के वाहन ही चलेंगे। वहीं पुलिस विभाग ने जनपद वासियों व पर्यटकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को अलर्ट मोड
उत्तरकाशी जनपद के पर्यटक स्थलों पर नए वर्ष के जश्न के लिए सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया है। जश्न के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। एसपी प्रदीप राय ने बताया कि 31 दिसंबर व नव वर्ष जश्न के दौरान मौसम खराब व बर्फबारी होने की स्थिति में पर्यटकों व स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए गंगोरी बैरियर, घराली में अस्थाई बैरियर, वन विभाग के मोरी व नैटवाड़ बैरियर पर प्रयाप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। भीड़-भाड़ व शोर-शराबे वाले स्थानों पर रात्रि ड्यूटी लगाई गई है। एसपी राय ने कहा कि हुड़दंग करने वाले उपद्रवियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।
एसपी राय ने पर्यटकों से कोविड नियमों का पालन करने, शराब पीकर अनावश्यक हुड़दंग न मचाने, बर्फबारी व पाले वाले स्थानों पर सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही पर्यटक स्थलों पर जाने से पहले अपने लिए होटल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।