पहाड़ पर ताबड़तोड़ विकास कार्याें की घोषणा, बागेश्वर में 1304.95 लाख की योजनाओं का लोकापर्ण

0
109

प्रदेश सरकार के पांच साल पूरे होने पर नये इरादे युवा सरकार कार्यक्रम गरुड़ और दुग नाकुरी तहसील क्षेत्र में आयोजित हुआ। बागेश्वर विधानसभा की दस योजनाओं में 1107.5 लाख और कपकोट की दो योजनाओं में 197.42 लाख रुपये का शिलान्यास किया गया। सीएम पुष्कर धामी ने वर्चुअल जनता को संबोधित किया। कहा कि शीघ्र ही बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन का निर्माण शुरू होगा। केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। 29 करोड़ की पहली किश्त भी जारी कर दी है। उन्होंने प्रदेश सरकार की पांच साल की उपलब्धियां जनता को बताई।

विधानसभा कपकोट के जनरल बीसी जोशी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू, जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की। कपकोट के 197.42 लाख की दो योजनाओं का लोकापर्ण किया गया। सीएम की घोषणा में शामिल मिनी स्टेडियम किड़ई 98.71 लाख, मालूखेत बैसानी मिनी स्टेडियम 98.71 लाख, ग्वाड़ पंपिंग योजना 499.70 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

विधानसभा बागेश्वर में 1107.54 लाख की 10 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। दुबागढ़-कारासमाफी मोटर मार्ग के किमी एक और दो डामरीकरण 98.740 लाख, बागेश्वर-दफौट मोटर मार्ग डामरीकरण का कार्य लागत 85.360 लाख, जौलकांडे-शीशाखानी तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य लागत 97.210 लाख, चनबौड़ी से बोहाला मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य लागत 107.850 लाख, डंगोली-सैलानी- दाड़िमखेत- जाख-हड़बाड़-पन्द्रहपाली-बालीघाट-दोफाड़-कोटमन्या-पांखु-सातसिलिंग डामरीकरण 212.560 लाख, मुख्यमंत्री घोषणा फटगली से धमोली मालूझाल मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य लागत 124.590 लाख, जखेड़ा बैंड से जूनियर हाइस्कूल तक सड़क निर्माण 47.560 लाख,थापल बजवाड पेयजल योजना 143.12 लाख, सिरकोट पेयजल योजना 129.50 लाख, भेटाकुटोलिया सोलर पंपिंग पेयजल योजना 61.05 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

LEAVE A REPLY