बागेश्वर। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद में बाइक टैक्सी संचालन के लिए आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए। डीएम विनीत कुुमार की अध्यक्षता में हुई जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक में आठ लोगों ने साक्षात्कार दिया।
कमेटी ने पांच आवेदनों पर छह लाख 14 हजार 35 रुपये का ऋण स्वीकृत किया। वहीं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवेदन योजना के तहत प्राप्त एक आवेदन के लिए भी छह लाख रुपये के लोन की मंजूरी प्रदान की गई।