मेरी उपेक्षा से यदि कांग्रेस का कुछ भला होता है, मुझे एतराज नहीं- किशोर

0
113


देहरादून। संवाददाता। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा है कि अगर उनकी उपेक्षा से कांग्रेस पार्टी का भला होता है तो मेरी हर रोज उपेक्षा करो मुझे कोई एतराज नहीं है। लेकिन इस तरह की बातों का जनता में गलत संदेश जाता है।


लम्बे समय से आपसी मतभेदों व खींचतान में उलझी कांग्रेस और उसके नेता आये दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर टीका टिप्पणी करते रहते है। ताजा मामला पिथौरागढ़ उपचुनाव के लिए जारी की गयी स्टार प्रचारकों की सूची से जुड़ा है। जिसमे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय तथा राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस नेता धीरेन्द्र प्रताप का नाम नहीं है जिसे लेकर दोनो ही नेताओं ने नाराजगी जताई है।


पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का कहना है कि अगर कांग्रेस को या किसी नेता को उनकी उपेक्षा से कोई फायदा होता है तो उन्हे इस पर कोई आपत्ति नहीं है वह हर रोज उनकी उपेक्षा करें उन्हे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होने कहा कि लेकिन इस तरह की बातों का जनता के बीच अच्छा संदेश नहीं जाता है। स्टार प्रचारकों की सूची अभी कांग्रेस द्वारा जारी की गयी है। जिन 40 स्टार प्रचारको के नाम इस सूची में शामिल किये गये है। उनमें किशोर उपाध्याय और धीरेन्द्र प्रताप का नाम शामिल नहीं है।

LEAVE A REPLY