पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी में आज सीटू संगठन के बैनर तले जिले की सभी भोजन माताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ये भोजन माताएं सरकार द्वारा की गई घोषणा को आचार संहिता लगने से पहले लागू करने की मांग कर रहे हैं। संगठन की जिला अध्यक्ष ऐश्वर्या जुयाल ने कहा कि सबसे पहले तो वे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उनके मानदेय को 5000 करने की घोषणा की थी। मगर घोषणा के बाद भी उनको अभी तक बढ़ा हुआ मानदेय लंबा समय बीत जाने के बाद अब तक नही मिला । जिसके लिए वे आंदोलनरत है।
उन्होंने कहा कि वे शिक्षा मंत्री व प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप उनके मानदेय को जल्द से जल्द लागू कर दिया जाए। अन्यथा उनके संगठन से जुड़े सभी भोजन माताएं सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। भोजन माता रोशनी बिष्ठ ने कहा है कि वे 2011 से लगातार मानदेय बढ़ाने की मांग करते आ रहे हैं और जब सरकार द्वारा उनके मानदेय में वृद्धि कर दी गई है तो उसे जल्द से जल्द लागू कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार को उनके बढे हुए मानदेय को चुनाव आचार संहिता लगने से पहले लागू कर देंना चाहिए। अन्यथा उनका संगठन सड़कों से लेकर सदन के बाहर तक आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।