हरीश रावत पहुचे घाट, पिछले 90 दिनों से जारी है सड़क चौड़ीकरण के लिए आंदोलन,

0
206

सूबे के पूर्व सीएम हरीश रावत ने नंदप्रयाग घाट सड़क चौडीकरण के लिए घाट में बीते 90 दिनों से चल रहे आन्दोलन को धरनास्थल जाकर समर्थंन दिया। उन्होंने करीब 3 घंटे का समय आन्दोलनकारियो के साथ धरनास्थल पर बिताया।उन्होंने कहा कि दिवालिखाल में सरकार के इशारों पर पुलिस के द्वारा आन्दोलनकारियो और महिलाओ पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण और सरकार की विफलता का प्रमाण है।

नंदप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लेंन चौडीकरण की मांग को लेकर घाट के बैंड तिराहे पर बीते 90 दिनों से आन्दोलन चल रहा है।जबकि 54 दिनों से भूखहड़ताल भी जारी है। दिवालीखाल में पुलिस के द्वारा आन्दोलनकारियो पर हुए हुए लाठीचार्ज के बाद एक बार फिर सियासत तेज हो गई है।आंदोलन को जंहा पूर्व सीएम हरीश रावत समर्थन देने घाट पहुँचे,वंही आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरुवाण और यूकेडी नेता उमेश खण्डूड़ी ने भी आन्दोलनस्थल पर पहुंच कर अपना समर्थंन आन्दोलनकारियो को देते हुए महिलाओ पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की।

– हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड

LEAVE A REPLY