जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करने पर भाजपा महानगर अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर

0
108


देहरादून। संवाददाता। आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के महानगर अध्यक्ष विनय गोयल के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने के लिए नगर कोतवाली में तहरीर दी। कांग्रेस का आरोप है की एक वायरल वीडियो में विनय गोयल अनुसूचित जाति के लिए लोगों के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अर्नगल बाते कह रहे हैं। कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन ने कहा की वायरल वीडियो में विनय गोयल कह रहे हैं की अनुसूचित जाति के लोग अवैध धंधो शराब, जुआ और सट्टे में लिप्त नज़र आते हैं, जिसको लेकर दलित समाज आहत है।

कमलेश ने आरोप लगाते हुए कहा की एक ओर भाजपा के नेता दलितों के घर पर खाना खाने का नाटक करती है और दूसरी ओर उन्ही के नेता दलित वर्ग के लिए अभद्र बाते करते हैं।आपको बता दे कुछ समय पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष विनय गोयल का एक वीडियो वायरल हुवा था जिसमे विनय गोयल जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते नजर आए जिसके खिलाफ कांग्रेस महिला कार्यकर्ता विनय गोयल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। पुलिस ने भी इस पर जांच के बाद कार्यवाही करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस मामले की जांच करने और सत्यता के बाद इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY