देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज सदन की पीठ से हरिद्वार के झबरेड़ा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने के कारण हुई मृत्यु के मामलें में समिति का गठन किया। समिति का अध्यक्ष राजपुर विधायक खजानदास को नियुक्त किया गया है। जिनके नेतृत्व में विधायक मामलें की जांच कर सदन में रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
समिति के सभापति खजान दास व सुरेश राठौर, देशराज कर्णवाल, ममता राकेश, शक्तिलाल शाह, राजकुमार, मुकेश कोली समिति के सदस्य होंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समिति इस सत्र के अंतिम उपवेशन से पूर्व ही अपना प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत करेगी।
बता दें कि बजट सत्र के द्वितीय दिवस 12 फरवरी को सदन की पीठ से हरिद्वार जनपद में जहरीली शराब से हुई मौतों पर नियम 310 के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वास दिया था कि घटना के कारणों को जानने के लिए विधायकों की एक समिति गठित की जाएगी जो घटना की जांच कर सदन को अवगत कराएगी।