देहरादून। संवाददाता। पूरे देश की तरह उत्तराखंड में भी मोदी मैजिक चला है और इसमें विपक्षी साफ़ हो गए हैं. बीजेपी ने राज्य में क्लीन स्वीप किया है और उसके दिग्गज नेताओं को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। टिहरी सीट पर कांग्रेस को लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है ।
इस बार कॉंग्रेस आलाकमान ने प्रीतम सिंह से उम्मीदें इतिहास बदलने की उम्मीद लगाई थी लेकिन यह उम्मीद टूट गई। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार सीट छोड़कर खुद नैनीताल सीट चुनी थी तो पार्टी को उम्मीद थी कि इसके पीछे कोई रणनीति होगी जो बीजेपी को धूल चटा देगी। लेकिन पहली बार आम चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने चार बार सांसद रहे हरीश रावत को 3 लाख से ज्यादा वोटों से हराया। अल्मोड़ा में भाजपा को पिछले चुनाव के मुकाबले सबसे ज़्यादा बढ़त मिली है. हालांकि यह कहा जाता रहा था कि अजय टम्टा के लिए अल्मोड़ा सीट के लोगों में काफी गुस्सा था। पार्टी को उम्मीद थी कि वह केंद्र में मंत्री और मौजूदा सांसद अजय टम्टा के ख़लिफ़ एंटी इनकमबेंसी को कैश कर पाएंगे लेकिन वह भी इसमें नाकाम रहे।