देहरादून। संवाददाता। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद उत्तराखण्ड के दिग्गज नेताओं के बीच सोशल मीडिया वाॅर शुरू हो चला है। एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को गीदड़ की संज्ञा दी है। वहीं रावत ने उन्हें धन्यवाद करते हुए लिखा है, आपने मुझे लखड़बग्गा नहीं कहा। क्योंकि वह तो झूठन पर पलता है। हरीश रावत ऐसे व्यक्तित्व का नहीं है।
इसके बाद भगत दा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मुझे पता है आप अब राहुल गांधी की शरण में दिल्ली पहुंच गए होंगे। भगत दा ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद आपकों याद होगा जब आप केंद्र में ताकतवर सांसद थे। उस वक्त कांग्रेसियों ने सलाम पट्टी में मुझ पर और जीना पर पत्थरों की बारिश कर दी थी। अब वक्त ने करवट बदली है।
आज पंडित दीनदयाल वाली भाजपा चारों ओर दिख रही है। भगत दा ने कहा कि छोटे भाई पहाड़ में स्याऊ शियार जैसे होने का तो आर्शीवाद दिया जाता है। फिलहाल आपने दूबे की तरह कांग्रेस के समानांतर अपने परिवार को राजनैतिक विस्तार दे दिया है। जिसमें पत्नी, बेटे, बेटियां, साले और रिश्तेदार शामिल हैं। मां भगवती आपकों दीर्घायु व स्वस्थ्य रखे। वहीं दिल्ली मिटिंग के चलते हरीश रावत का कोई जवाब अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं दिखा है।