देहरादून (संवाददाता) : भाजपा ने संगठनात्मक दृष्टि से 14 जिलों का गठन कर उनमें जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश स्तरीय विभाग व प्रकल्पों के गठन को नई घोषणा होने तक भंग कर दिया है। पहले भाजपा में संगठनात्मक 23 जिले थे, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर पार्टी में विगत कई दिनों से 14 जिलों के गठन की कवायद चल रही थी।
पार्टी के महामंत्री नरेश बंसल के अनुसार जिला पिथौराढ़ में विरेन्द्र वल्दिया, चम्पावत में रामदत्त जोशी, अल्मोड़ा में गोविन्द पिल्खवाल, बागेश्वर में शेर सिंह गढ़िया, नैनीताल में प्रदीप सिंह बिष्ट, चमोली में मोहन प्रसाद थपलियाल, रुद्रप्रयाग में विजय कपरवाण, पौड़ी में शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, टिहरी में संजय सिंह नेगी, उत्तरकाशी में श्याम डोभाल, देहरादून में शमशेर सिंह पुंडीर, ऊधम सिंह नगर में शिव अरोरा और देहरादून महानगर में विनय गोयल को अध्यक्ष बनाया गया है।