एक पंथ दो काज, प्रधानमंत्री मोदी की देवभूमि यात्रा

0
121

देहरादून। संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि दौरे पर आने वाले हैं, पहले उन्हें बाबा केदार के दर्शनों के लिए जाना है। इसके बाद वो मसूरी स्थिति एलबीएस अकादमी में दो दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। खास बात गौर करने वाले ये है कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि पीएम एक सप्ताह में दो बार देवभूमि के दौरे पर आएंगे।

वास्तव में इस यात्रा का सही मायनों में आकलन किया जाए तो यात्रा एक पंथ दो काज जैसी प्रतीत होती है, कुल मिलाकर मोदी ने तीर्थ से शियासत को साधते दिख रहे हैं, हालांकि अपने इस दौरे में वो किसी राजनैतिक बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे।

मगर जनता के बीच उनकी अनुभूति एक भक्त के तौर पर होगी, कि पीएम देवभूमि बाबा केदार के दर्शनों के लिए आ रहे है। इसका देवभूमि की जनता पर सीधा असर एक अच्छे राजनैतिक परिवेश को जन्म देगा,

जिसका फायदा प्रदेश भाजपा को मिलेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मई की शुरूआती दिनों में दूवभूमि के तीर्थ दर्शन को आएं थे, वहीं उनके आगमन से प्रदेश भाजपा सहित जनता में भी उत्साह नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY