देहरादून। संवाददाता। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में पीएम ने गांधी स्मृति लाइब्रेरी में रुचि दिखाई। उन्होंने प्रशिक्षुओं से मुलाकात के तुरंत बाद ज्ञानशिला जाकर गांधी स्मृति लाइब्रेरी के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
शाम 6.50 बजे से करीब 15 मिनट तक उन्होंने प्रशिक्षुओं को पुस्तकों के वितरण की व्यवस्था, महात्मा गांधी के भाषणों, भारतीय संविधान से संबंधित किताबों और ई-लाइब्रेरी का जायजा भी लिया। शाम को करीब आधा घंटा प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों श्इंद्रधनुषश् का आनंद लिया।
रात्रि करीब साढ़े आठ बजे प्रधानमंत्री ने एग्जीक्यूटिव लाउंज में नॉलेज मैनेजमेंट पोर्टल के लॉंचिंग कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ रात्रि भोज भी किया। मोदी ने रात्रि विश्राम कालिंदी अतिथिगृह में किया।