पटना (एजेंसीज) : केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की ज़ेड प्लस सिक्योरिटी हटा ली है जिसके बाद, इस फ़ैसले पर नाराज़गी दिखाने के चक्कर में लालू के बेटे भाषा की मर्यादा भी लांघ बैठे. लालू सुपुत्र तेज प्रताप यादव ने जो कहा मीडिया की सुर्खियाँ बन गया है.
हालांकि लालू यादव ने भी इस फ़ैसले से खासे नाराज हैं उन्होंने भी फैसले आलोचना की है. उन्होंने कहा है, पर अपने अंदाज में. लालू ने कहा ”अगर नरेंद्र मोदी ये समझते हैं कि मैं डर जाऊंगा, तो ऐसा नहीं है. सभी लोग, यहां तक कि बिहार का बच्चा-बच्चा मेरी सुरक्षा करेगा.”
परन्तु लालू सुपुत्र तेज प्रताप यादव के तेवर इतने तल्ख़ हैं कि जब मीडियाकर्मियों ने इस बारे में सवाल उठाया तो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा, ”सुरक्षा जो वापस ली है, वो सही नहीं है. हमारा कार्यक्रम है और लालूजी भी कार्यक्रमों में जाते रहते हैं. तो ये मर्डर कराने की साज़िश की जा रही है.” कहा, ”उन्हें हम मुंहतोड़ जवाब देंगे. नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा लेंगे.”
नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, ऐसे में क्या इस तरह की भाषा इस्तेमाल करना सही है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”हमारे पिता को कुछ होगा, तो आप ज़िम्मेदारी लेंगे. कौन इसकी ज़िम्मेदारी लेगा. हमारे पिता की जान, जान नहीं है.”
बताते चलें कि रविवार को केंद्र सरकार ने लालू यादव नाम उन वीवीआईपी की सूची से हटा दिया गया था जिन्हें ज़ेड प्लस सिक्योरिटी दी जाती है. ये नेताओं को मिलने वाली अधिकतम सुरक्षा है.