देहरादून। गुरुवार को तड़के देहरादून सहित अधिकतर जिलों में बादलों का पहरा रहा। वहीं पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे अब उत्तराखंड में कढ़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में सुबह से बर्फबारी हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में एक से दो दौर की बारिश होने का अनुमान है। इससे मौसम में ठंडक बढ़ जाएगी। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
गुरुवार सुबह नई टिहरी, श्रीनगर, रुद्रपयाग और आसपास के क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हुई, जिसके बाद बादल छा गए। केदारनाथ ओर बदरीनाथ ही ऊंची चोटियों में बर्फबारी जारी है। उत्तरकाशी में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है।
ऋषिकेश में देर रात बूंदाबांदी हुई। गुरुवार को यहां बादल छाए रहे। हरिद्वार में बादल लगे हैं। यहां ठंड बढ़ गई है। रुड़की में कोहरा छाया रहा। कुमाऊं की बात करें तो यहां अल्मोड़ा, रानीखेत, लोहाघाट, चैखुटिया, रीठा साहिब , नैनीताल और रुद्रपुर में सुबह से बादल छाए हैं। टनकपुर में हुई हल्की बूंदाबांदी हुई।
कई क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं
मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ज्यादातर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तेज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल व अल्मोड़ा के कुछ अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। आज और कल राज्य के कई क्षेत्रों में ओले भी गिर सकते हैं।
वेदनी, आली बुग्यालों व रूपकुंड में बारिश
बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे और देवाल के वेदनी, आली बुग्यालों व रूपकुंड में हल्की बारिश हुई। व्यापार संघ बृजेश बिष्ट, समीर मिश्रा, हरिकृष्ण भट्ट आदि ने नगरों में ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने की मांग की।
जिलाधिकारी ने दिए अलाव जलाने के आदेश
मौसम विज्ञान केंद्र की बर्फबारी, बारिश और शीतलहर की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने नगर निगम, नगर पालिका परिषद को रैनबसेरों, चैराहों, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्र में अलाव जलाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बुधवार को नगर निगम, पीडब्ल्यूडी समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिले के बर्फबारी से अवरुद्ध होने वाले मार्गों को सुचारु करने के लिए तैनात जेसीबी और उनके चालकों के मोबाइल नंबर आदि की जानकारी जिला आपदा कंट्रोल रूम को देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को खाद्य गोदामों में राशन की व्यवस्था, निराश्रितों को निशुल्क कंबल बांटने के निर्देश दिए। उन्होंने बर्फबारी के दौरान विद्युत एवं पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने पर विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था तत्काल बहाल करने आदि के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से 400 कंबल सभी तहसीलों को भेजे गए हैं। साथ ही तहसीलदारों को धनराशि भी आवंटित कर दी गई है। नगर निगम क्षेत्र देहरादून में 10, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में 5, नगर पालिका परिषद विकासनगर में 11, नपा परिषद हरबर्टपुर में 5, नगर पालिका परिषद मसूरी में 5 तथा नगर नालिका परिषद डोईवाला में 10 स्थानों पर अलाव जलाए जाते हैं।
यहां मिलेगा बेसहारा को सहारा
नगर निगम देहरादून रू पटेलनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, चुक्खु मोहल्ला व चूना भट्टा में स्थित रैनबसेरा
नगर निगम ऋषिकेशः आईएसबीटी
नगर पालिका परिषद विकासनगरः सामुदायिक भवन
नगर पालिका परिषद हरबर्टपुरः शिव मंदिर
नगर पालिका पालिका मसूरीः किंग्रेट
नगर पालिका डोईवालाः रेलवे स्टेशन में बना रैनबसेरा